कनोहर लाल में खेल सप्ताह का आरंभ 

 मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, में खेल सप्ताह का प्रारम्भ किया गया, जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में प्राचार्या  के द्वारा भूमि पूजन कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस एवं ऊँची कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। ऊँची कूद प्रतियोगिता में 5 छात्राएं फाइनल राउंड में पहुंची।  100 मीटर रेस में कु. तनु ने प्रथम स्थान,कु. संजना ने द्वितीय स्थान एवं  कु. वर्षा बंसल ने तृतीय  स्थान प्राप्त किया।  200 मीटर रेस में कु.मेघा  ने प्रथम स्थान कु.काजल ने द्वितीय स्थान एवं कु.मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन खेल समन्वयक डॉ. प्रीति सिंह एवं खेल कोच सुश्री बुलबुल चौधरी द्वारा किया गया।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts