गृह कलेश के चलते बुजुर्ग ने फांसी लगाकर दी जान
गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला शव , पीएम को भेज जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस
मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र के अमरपुर गांव में बुधवार को एक बुजुर्ग ने ग्रह कलेश के चलते गांव के निकट जंगल में जाकर एक पेड़ पर रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली, बुजुर्ग द्वारा सुसाइड की जानकारी मिलने पर बुजुर्ग के परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक बुजुर्ग के शव को पेड़ से।उतरवाने के बाद कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया, और मामले की जांच शुरू कर दी।
55 साल के बालेराम पुत्र दयाचंद ने गांव के निकट एक खेत में मोजूद पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। बालेराम का शव पेड़ पर लटका देखकर आसपास के लोगों मामले की जानकारी मृतक बालेराम के परिवार वालों को दी, जानकारी मिलने पर बंदूक के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंच गए इस दौरान आसपास के लोगों द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से उतरवाया कर मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया।
थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी चलते उसने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment