ब्लॉक प्रमुख ने किया सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
मेरठ। मंगलवार को विकास खण्ड रजपुरा में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की तरफ से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख कौशल चौहान ने किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी मिलेगी जिससे वह योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने आमजन से इस प्रदर्शनी का लाभ लेने के लिए आह्वान किया।
जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने बतया कि यह प्रदर्शनी 5 मार्च से 7 मार्च तक लगाई गई है। उन्होंने आमजनमानस से अपील करते हुये कहा कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाये।इस अवसर बीडीओ बब्बन राय, एडीओ त्रिभुवन कौशिक, एडीओ मदन पाल, ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण शर्मा, पंकज कुमार, शमीम अब्बास, ग्राम प्रधान मनीष चौधरी, दिनेश प्रधान, अकरम आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment