सुभारती फार्मेसी कॉलेज में हुआ फॉर्मा अन्वेषण का आयोजन

सम्मेलन में अलग अलग राज्यों के 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के खारवेल सुभारती कॉलेज ऑफ फार्मेसी में राष्ट्रीय फार्मा शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित फॉर्मा  अन्वेषण  2024 सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन लेवरेजिंग सिनेरगीसम इंडस्ट्री एकेडमिया पार्टनरशिप फॉर इंप्लीमेंटेशन ऑफ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के विषय पर रहा।

सम्मेलन का शुभारंभ कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी. के. थपलियाल व प्रतिकुलपित डॉ. अभय शंकर गौड़ा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज के शुभ संदेश के साथ हुआ।

सत्यजीत रे सभागार में अतिथियों द्वारा मंगलाचरण गीत और डॉ. चारू सक्सैना, निधि धामा, श्रीमती स्वाति वधावन, द्वारा मॉ सरस्वती पर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम की उद्धोषिका डॉ. कुलसुम हामिद एवं श्रीमती पारखी रस्तोगी रहे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विभु साहनी सदस्य पीसीआई केन्द्रीय परिषद ने शिरकत की।

 फार्मेसी कॉलेज की डीन डॉ.सोकिन्द्र कुमार ने बताया कि सम्मेलन चार भागो में आयोजित हुआ। पहले भाग मे उद्घाटन सत्र, दुसरे भाग वैज्ञानिक एवं पोस्टर, तीसरे भाग में फार्मा विशेषज्ञ के द्वारा सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया। अंतिम भाग में पुरस्कार वितरण एवं समापन सत्र शामिल रहा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भारत भर के विभिन्न संस्थानों के डीन, प्रिंसिपल, शिक्षक, अनुसंधान विद्वान स्नातकोत्तर और स्नातक छात्रो ने भाग लिया। इस सम्मेलन में अलग अलग राज्यों के 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

अतिथियों का औपचारिक स्वागत डॉ. साकिन्द्र कुमार डीन, फैकल्टी ऑफ फार्मेसी द्वारा किया गया। डॉ. वैभव गोयल भारतीय डीन फैकल्टी ऑफ लॉ,  डॉ. नीरज कुमार फुलोरिया,ए.आई.एम.एस.टी. विश्वविद्यालय मलेशिया एवं श्री जय प्रकाश वैज्ञानिक अधिकारी, आई.पी.सी. गाजियाबाद ने फार्मा क्षेत्र में आधुनिक अवसरों और चुनौतियों के बारे में व निवारण के बारे मे जानकारी दी।

सामूहिक चर्चा में डॉ. योगेन्द्र सिंह तोमर, ए.के.यू.एम.एस. हरिद्वार, डॉ. बी.वी. सिंह, पी.ए.आर.बी. देहरादून, डॉ. कपिल जोशी, यूनिचेम लेबोरेट्री गाजियाबाद, प्रो. डॉ. जावेद अली, जामिया हमदर्द नई दिल्ली, डॉ. राजेश अग्रवाल, मोदी-मुन्डीफार्म मेरठ, डॉ. सुशील मिश्रा, इंटेग्राल बायो साइंस नोएडा, डॉ. राजुल गुप्ता, एन.ए.ए.आर.आई. फार्मा कर्नाटका, डॉ. अनूप अग्निहोत्री, ए.आई.एम.आई.एल. फार्मास्युटिकल्स हिमाचल प्रदेश, पूजा त्यागी, जोनशन एण्ड जोनशन मैडटैक, श्री कृष्ण वीर, फ्रांको इण्डियन फार्मास्युटिकल्स इण्डिया, श्री पीयूष पाराहुआ सरजिया लाईफ साइंस दिल्ली, श्री दुष्यंत दीक्षित, थियोन फार्मास्यूटिकल्स हरियाणा और श्री विशाल गुप्ता, मोदी-मुन्डीफार्म मेरठ मौजूद रहे। सामूहिक चर्चा के मध्यस्त श्री प्रसन्नजीत पालॅ रहे। जिन्होने फार्मेसी शिक्षा एक इण्डस्ट्री के बारे मे समझाया।सम्मेलन में डॉ. लुभान सिंह विभाग प्रमुख फार्माकोलोजी, डॉ. गणेश प्रसाद मिश्रा विभाग प्रमुख केमेस्ट्री डॉ.गरिमा वर्मा विभाग प्रमुख फार्मास्यूटिक्स एवं समन्वयक, डॉ. मनीष पाठक के द्वारा गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया।अन्त मे डॉ. रूपेश कुमार पांडेय ने फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया और वहाँ उपस्थित सभी अतिथियो को धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts