तो ..हरियाणा से लीक हुआ था यूपी पुलिस भर्ती का पेपर 

 8-10 लाख में डील हुई; STF ने 6 को पकड़ा मेरठ से पकडे गये आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल 

मेरठ। मेरठ एसटीफ द्वारा बुधवार को पुलिस भर्ती के पेपर लीक वाले में मामले में पकडे गये आरोपियों से पूछताछ चौकाने वाली बात प्रकाश में आयी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का पेपर हरियाणा से लीक कराया गया था। हरियाणा के एक शख्स ने मेरठ के सॉल्वर गैंग को ठीक एक दिन पहले प्रश्न-पत्र और आंसर-की दी थी। सॉल्वर गैंग के मेंबर पेपर और आंसर-की लेकर एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के पास इसका सौदा करने पहुंचे। कैंडिडेट्स को 8 से 10 लाख रुपए में पेपर और आंसर-की बेची गई। वही पकडे गये सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया गया। 

पकडे गये आरोपियों ने एसटीएफ द्वारा की गयी पूछताछ में बताया कि पेपर केा हरियाणा से लीक किया गया था। पेपर होने से एक दिन पहले  प्रश्न पत्र ओर आंसर को साल्व कर दिया गया सॉल्वर गैंग के मेंबर पेपर और आंसर-की लेकर एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के पास इसका सौदा करने पहुंचे। कैंडिडेट्स को 8 से 10 लाख रुपए में पेपर और आंसर-की बेची गई।पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने अभ्यर्थियों तक पेपर पहुंचाए। जिन लोगों को पकड़ा गया है। उनमें कंकरखेड़ा का दीपू उर्फ दीपक, नवीन कुमार, साहिल और प्रवीण, सरधना में रहने वाला बिट्‌टू, टीपीनगर का रोहित उर्फ ललित शामिल थे। वही गुरूवार को पकडे गये सभी आरोपियों कोर्ट में पेेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। 

 बता दें  गत 17-18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा हुई। पुलिस भर्ती में 60 हजार 244 पद थे। इसमें 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए। परीक्षा के दौरान 287 सॉल्वर और उनकी गैंग से जुड़े लोग पकड़े गए। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों में सर्कुलेट हो रहा था।जांच में पेपर लीक होने के सबूत मिलने के बाद योगी सरकार ने पेपर कैंसिल कर दिया। 6 महीने के अंदर दोबारा पेपर करवाया जाएगा। वहीं, डीजी रेणुका मिश्रा को पुलिस भर्ती बोर्ड से हटा दिया गया। उनकी जगह राजीव कृष्ण को प्रभार सौंपा गया है।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts