रंगदारी न देने पर कपड़ा कारोबारी पर बु.शहर के हिस्ट्रीशीटर ने हमला बोला
बचाव में आए दोस्त पर चलाई गोली, घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के ऊंचा सद्दीकनगर में दो लाख रुपए की रंगदारी न देने पर बुलंदशहर से जिला बदर चल रहे हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ कपड़ा कारोबारी पर हमला कर दिया। बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी को बचाने आए सोफा कारोबारी के साथ मारपीट करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। एक गोली सोफा कारोबारी के कंधे में लग गई। गोली लगने से सोफा कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बुलंदशहर के गुलावठी का रहने वाला सिराज हिस्ट्रीशीटर है और वह बुलंदशहर से जिला बदर चल रहा है। आरोपी काफी समय से लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित ऊंचा सद्दीकनगर में मौजूद अपनी रिश्तेदारी में रह रहा है। सद्दीकनगर के रहने वाले कपड़ा कारोबारी परवेज का आरोप है कि सिराज काफी समय से उससे दो लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था। कपड़ा कारोबारी परवेज ने आरोपी सिराज को रुपए देने से इनकार कर दिया था।इसी के चलते आरोपी हिस्ट्रीशीटर बृहस्पतिवार देर रात परवेज के घर पहुंच गया और आवाज देकर परवेज को घर से बाहर बुला लिया। परवेज ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर उससे रुपए मांगने लगा, जब उसने रुपए देने से इनकार किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कपड़ा कारोबारी परवेज के साथ मारपीट होती देख परवेज का दोस्त सोफा कारोबारी मोहम्मद वशी दोस्त परवेज को बचाने के लिए दौड़ा।इस दौरान परवेज तो आरोपियों से बचकर अपने घर में भाग गया, लेकिन आरोपियों ने मोहम्मद वशी को घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वशी अपनी जान बचाकर घर में पहुंचा तो आरोपी उसके घर में घुस गए और ताबड़तोड़ करते हुए गोलियां चलाने लगे। इसी दौरान एक गोली सोफा कारोबारी मोहम्मद वशी के कंधे में जा लगी। गोली लगने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायल वशी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी सिराज बुलंदशहर का हिस्ट्रीशीटर है और वह जिला बदर चल रहा है। आरोपी ने विवाद के चलते गोलियां चलाई हैं। एक गोली मोहम्मद वशी नाम के युवक को लगी है, जिसे उपचार के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment