'झलक दिखला जा' की विनर मनीषा रानी ने शेयर की डांस परफॉर्मेंस

मुंबई। सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' सीजन 11 की विजेता मनीषा रानी ने अपनी एक डांस वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्‍हें मल्लिका शेरावत के हिट ट्रैक 'मय्या' पर डांस परफॉर्मेंस करते हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा शो में वाइल्डकार्ड एंट्री थीं और उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार थे। इंस्टाग्राम पर 12.2 मिलियन फॉलोअर्स वाली मनीषा रानी ने एक रील वीडियो शेयर किया, जिसमें मनीषा को 'मय्या' ट्रैक पर कामुक नृत्य करते देखा जा सकता है, जिसे मरियम टोलर, चिन्मयी और कीर्ति सगाथिया ने गाया है।
2007 की फिल्म 'गुरु' का यह गाना मल्लिका शेरावत पर फिल्‍माया गया है, जिसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थे। पोस्ट को कैप्शन दिया गया है, "मैं 'झलक दिखला जा' के डांस परफॉर्मेंस में से एक वीडियो अपलोड कर रही हूं, क्योंकि ये परफॉर्मेंस रह गया था, और यह आखिरी जेडीजे परफॉर्मेंस वीडियो होगा।"

No comments:

Post a Comment

Popular Posts