रुसलान का टीजर जारी, फुल एक्शन में नजर आए आयुष शर्मा
मुंबई। आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' का टीजर सामने आ गया है। अपनी पिछली फिल्म अंतिम के बाद एक बार फिर आयुष शर्मा फुल ऑफ एक्शन मोड के साथ पर्दे पर एंट्री लेने के लिए तैयार हैं। करण ललित बुटानी के निर्देशन और राधामोहन के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है जो इसी साल 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'रुसलान' के टीजर में आयुष शर्मा गिटार के साथ एंट्री करते दिखाई दिए है। टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म एक शख्स को खुद को अपने टैलेंट के दम पर साबित करने की कहानी दिखाने वाली है। आयुष शर्मा का कैरेक्टर अपनी बंदूक और गिटार के साथ, किसी जंग की एक सिम्फनी बनाने वाला है। रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर 'रुसलान' का टीजर वीडियो शेयर किया है और आयुष शर्मा को उनकी फिल्म के लिए विश किया है। उन्होंने लिखा, 'ऑल द बेस्ट आयुष।' पहले आयुष शर्मा ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर टीजर रिलीज की अनाउंसमेंट की थी। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'हारने का खौफ नहीं है, मेरी गन और गिटार के साथ, बस दुनिया जीतने का जोश है। तूफान की तरह नहीं... तूफ़ान ही हूं मैं। रुस्लान का टीजर 12 मार्च, 2024 को आ रहा है। 'रुसलान' में आयुष शर्मा के साथ जगपति बाबू, सुश्री मिश्रा और विद्या मालवडे अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे। वहीं जहीर इकबाल का भी खास रोल होगा।
बता दें कि 'रुसलान' 26 अप्रैल, 2024 को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
No comments:
Post a Comment