प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम 

मेरठ।  खेल निदेशालय, उ.प्र., लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेरठ मण्डल,  के द्वारा  बुधवार को  स्तरीय सीनियर कुश्ती / कबड्डी (पुरूष) एवं एथलेटिक्स (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। 

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन योगेन्द्र पाल सिंह, प्र. क्षेत्रीय कीडाधिकारी, मेरठ मण्डल, मेरठ के कर कमलों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में कबडडी में 8 टीमें, कुश्ती में 45 पुरूष तथा एथलेटिक्स में 91 पुरुष तथा 28 महिला खिलाड़ियों ने भाग किया। इन प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण भी योगेन्द्र पाल सिंह, प्र. क्षेत्रीय कीडाधिकारी,  मण्डल, मेरठ द्वारा, मेरठ के कर कमलों द्वारा किया गया।इस अवसर पर  जय प्रकाश यादव, उपकीड़ाधिकारी, मेरठ,  ललित पंत, सचिव जिला फुटबाल संघ,जोगेन्द्र चौधरी,, सचिव, जिला कबड्डी संघ,  गौरव त्यागी, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक एथलेटिक्स,  ललित कुमार, व  सलीम पहलवान, निर्णायकण एवं समस्त खेलों के खिलाडी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts