बिहार में महागठबंधन की रैली में बोले लालू

 दिल्ली पर कब्ज़ा करना है’, तेजस्वी का दावा- ख़त्म हो जाएगी जेडीयू

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को पटना में महागठबंधन की रैली में भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बदलाव का तूफान बिहार से शुरू होता है और अन्य राज्यों में जाता है।

 वहीं राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन में शामिल दल गोलबंद होकर आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटा देंगे।वहीं तेजस्वी यादव ने आरजेडी को ‘माई बाप’ की पार्टी बताते हुए दावा किया कि 2024 में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड समाप्त हो जाएगी।बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को हुई रैली में लालू यादव ने कहा, “गठबंधन के साथी गोलबंद होकर इन्हें (बीजेपी को) विदा करेंगे.”

No comments:

Post a Comment

Popular Posts