हीमोफीलीया के प्रति जागरूकता लाने के लिए सम्मेलन का आयोजन 

 मेरठ। शुक्रवार को आईएम भवन में हीमाफीलिया के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मलेन में मेडिकल कालेज के चिकित्सकों व आईएम के चिकित्सकों ने शिरकत की। 

  सम्मेलन की शुरुआत नोडल अधिकारी डॉ. योगिता सिंह, प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज ने दीप पप्रज्वलन के द्वारा की। इसमे हीमोफीलिया से पीड़ित मरीज़ों को हीमोफीलिया जैसी गंभीर बीमारी और उससे कैसे लड़ा जाए के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. योगिता सिंह, प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, डॉ.  नवरतन गुप्ता, प्रोफेसर, बाल रोग विभाग, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, और एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की पूरी हीमोफिलिया की टीम ने भाग लिया और मरीजों की समस्याओं को सुलझाने की भरपूर कोशिश की और भविष्य में भी उनकी सहायता का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य डॉ० आरसी गुप्ता ने सम्मेलन में शामिल हुए मेडिकल कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं स्टाफ को   बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts