एथनिक लुक में श्वेता तिवारी ने ढाया कहर

मुंबई। हाल ही में वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक फोटोशूट करवाया है। उन्‍होंने अपने फैंस के लिए अपने एथनिक लुक की एक झलक शेयर की।
'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्‍ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अक्‍सर अपनी प्रोफेशनल और निजी लाइफ के बारे में चीजेें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एक्‍ट्रेस के 52 लाख फॉलोअर्स हैं।
नए फोटोशूट में श्वेता ने गुलाबी रंग का अनारकली सेट पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद सूबसूरत लग रही हैं। भारी सुनहरे कढ़ाई वाले सूट पर मैचिंग दुपट्टा और भी खिल रहा है।
मेकअप में वह पूरी तरह से आकर्षक लग रही हैं। ज्वैलरी के लिए उन्होंने भारी झुमके ही चुने। श्वेता को पंजाबी फिल्म 'मित्रां दा ना चलदा' में देखा गया था।
रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में वह विक्रम (विवेक ओबेरॉय) की पत्नी श्रुति बख्शी की भूमिका में हैं। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts