जिला कार्यालय जनपद मेरठ पर हुआ बागपत गठबंधन प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान का स्वागत

चौधरी जयंत सिंह  ने सौपी अपनी सीट, जिताकर झोली में डालेंगे, केंद्र में बनेगी एनडीए गठबंधन की सरकार- डॉ. राजकुमार सांगवान

 मेरठ । मंगलवार को  जिला मेरठ जनपद कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल-भाजपा गठबंधन के बागपत सीट से उम्मीदवार डॉ. राजकुमार सांगवान का ज़ोरदार स्वागत किया गया और मीटिंग का आयोजन किया गया।सभी ने चौधरी जयंत सिंह  के निर्णय को सराहा और कहा कि बड़ी जीत कराकर सांगवान को संसद भेजेंगे।

भारी तादाद में उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए बागपत प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल हैं कि चौधरी जयंत सिंह जी की परंपरागत सीट पर मुझे छोटे से कार्यकर्ता को टिकट दिया और इतना विश्वास जताया, यह सब कार्यकर्ताओं की दुआ का असर है और मैं सभी को यकीन दिलाता हूँ कि पूरी मेहनत करके बागपत सीट को चौधरी जयंत सिंह की झोली में डालने का काम करेंगे एक एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी खुद को सांगवान समझें और मेहनत करके ज़िताने का काम करें।

विधायक सिवालखास गुलाम मोहम्मद ने कहा कि चौधरी जयंत सिंह जी का आभार कि उन्होंने सांगवान जैसे प्रत्याशी बागपत लोकसभा को दिए इनकी मेहनत जाया नही जाएगी आपका विश्वास बेकार नही जायेगा और भरपूर वोटों से जीता कर भेजेंगे

प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील रोहटा ने कहा कि डॉ. राजकुमार सांगवान को उनकी तपस्या का फल मिला है और इनकी तपस्या को बेकार नही जाने देंगे जो विश्वास चौधरी जयंत सिंह जी द्वारा सांगवान साहब पर दिखाया है उस विश्वास को पूरा करेंगे।

संगीता दोहरे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल(सामाजिक न्याय मंच) ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय लोकदल-भाजपा का साझा प्रत्याशी रिकॉर्डतोड़ मतों के साथ बागपत से जीतने का कार्य करेगा और एक छोटे से कार्यकर्ता को टिकट देकर चौधरी जयंत सिंह ने सन्देश दिया कि जो कार्य करेगा उसको पार्टी में फल ज़रूर मिलेगा।

प्रदेश महासचिव रणबीर दहिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति खुद को चौधरी जयंत समझें और खुद को सांगवान समझें हम मिलकर बागपत लोकसभा से राजकुमार सांगवान को बड़ी जीत दिलाने का काम करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts