एनसीसी इकाई द्वारा गौरैय्या दिवस का आयोजन

 मेरठ।  गौरेया बचाओ दिवस के संदर्भ में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में एनसीसी इकाई द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल महेश चौहान के संरक्षण तथा लैफ्टि० डा० लता कुमार के संयोजन में गौरैय्या दिवस का आयोजन किया गया।      

     इस अवसर पर कैडेट्स ने गौरैय्या के संरक्षण हेतु गौरैया के घोंसले निर्मित किए और उन घोंसलों को वृक्षों पर लगाकर गौरैया संरक्षण के प्रयासों में सहभागिता की। कैडेट्स ने इस अवसर पर आने वाली गर्मी के दृष्टिगत पानी के सकोरे भी रखे और गौरैया संरक्षण की शपथ ली। एनसीसी अधिकारी डा. लता कुमार ने कैडेट्स को गौरैया संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई एसएहै ही पर्यावरण संतुलन हेतु गौरैया संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रमों में सहभागिता करने को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि गौरैया संरक्षण बेहद आवश्यक है और इसके लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। आयोजन में एनसीसी के 18 कैडेट्स ने सहभागिता की। गौरैया संरक्षण हेतु महाविद्यालय एनसीसी  अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी प्रयास किए गए हैं और घर पर गौरैया प्राकृतिक घोंसले के संरक्षण के साथ गौरैया के लिए कृत्रिम घोंसले भी लगाए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts