सात दिवसीय  एनएसएस शिविर का आरंभ 

शिविर में भाग ले रहे चयनित 150 छात्र -छात्राएं 

 मेरठ। मेरठ कॉलेज  की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  का सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विक्टोरिया पार्क में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर 17  से 23 मार्च  तक संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में मेरठ कॉलेज मेरठ के 150 चयनित संस्थागत छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

 विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं क्रिकेट जगत की जानी मानी हस्ती प्रोफ़ेसर युद्धवीर सिंह  के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन किया गया।  तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वज का झंडारोहण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि छात्र जीवन का उद्देश्य केवल विद्यालय में आकर पठन-पाठन करना ही नहीं है, बल्कि छात्र जीवन में अन्य गतिविधियों जिन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रशिक्षण शिविर का विशेष महत्व है। प्रतिभाग करने से आपका चारित्रिक एवं व्यवहारिक विकास होगा। मुख्य अतिथि प्रोफेसर युद्धवीर सिंह  ने विशेष प्रशिक्षण शिविर के छात्र-छात्राओं के लिए दो दिनों के खानपान की अपनी ओर से व्यवस्था करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका रितिका एवं  राम कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।  कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर योगेश कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता जैन ने उपस्थित छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का छात्र जीवन में महत्व और भूमिका पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर योगेश कुमार, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर श्वेता जैन के साथ-साथ सीनियर वॉलिंटियर्स आशीष, दीपांशु. शान  मोहम्मद, हर्ष, राहुल, रितिका, राम,  वंशिका, साक्षी, मानसी, आयुषी, नेहा  प्राची, वैभव, कुणाल एवं राहुल रंजन आदि का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षण शिविर के तीसरी सत्र में महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा पर समूह चर्चा आयोजित की गई। जिस हेतु सभी छात्र-छात्राओं को 15 समूह में विभाजित कर प्रत्येक वॉलिंटियर्स के दिशा निर्देशन में सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया। इस शिविर दूसरे दिन  प्रातः कालीन सत्र में वनस्पति विशेषज्ञ एवं मेरठ कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संदीप कुमार के दिशा निर्देशन में नेचर वॉक का आयोजन किया जाएगा तथा उसके पश्चात नर्सरी मैनेजमेंट के विषय में मुख्य वक्ता  कनिष्क द्वारा घरों में नर्सरी के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तार से समझाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts