सोशल क्लब ’’उत्थान’’ ने की असहाय वृद्धजनों सहायता
- श्री साईं सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, वृद्धजन आश्रम में असहाय वृद्धजनों को दैनिक उपयोग हेतु वस्तुएं प्रदान की
मेरठ। शिक्षा ही नहीं वरन समाज सेवा की अग्रणी संस्था पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के सोशल क्लब ’’उत्थान’’ के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकगणों ने संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल की अगुवाई में गंगा नगर स्थित श्री सांई सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, वृद्धजन आश्रम में जाकर वहाँ रह रहे असहाय वृद्धजनों को दैनिक जीवन के लिए आवश्यक चीजें - आटा, चावल, दाल, चीनी, फल, फ्रूटी, बिस्किट, गंुजिया, सरसों का तेल, रिफाइण्ड ऑयल, कपड़े, कम्बल, स्वेटर, बेड शीट्स, तकियों के कवर, चप्पल, जूते, साबुन, टूथ पेस्ट, हेयर ऑयल इत्यादि को वितरित किया। इन सभी जरूरी चीजों को पाकर वृद्धजन बहुत खुश हुए। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल, निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ, शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ. ऋतु भारद्वाज एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रोबिन्स रस्तौगी ने वृद्धजनों से मिलकर उनके सुख-दुख को साझा किया। सोशल क्लब के समन्वयक चिराग जैन, डॉ. नीता गौड़, डॉ. अमित कुमार, शिवाशीष एवं छात्र समन्वयक खुशी अग्रवाल एवं बीबीए, बीसीए, बीएड एवं एमएड के छात्र-छात्राओं एवं मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का विशेष सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment