स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे 

 आंनद नर्सिग कॉलेज में स्मार्ट फोन का वितरण का आयोजन 

 मेरठ । शुक्रवार कोआनंद नर्सिंग कॉलेज में युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र.छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किए गए। 

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आनंद नर्सिंग होम के निर्देशक मीनाआनंद, मानसी आनंद व सचिव गौतम आनंद, वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एन पी सिंह वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय जैन तथा प्राचार्य वसीम त्यागी ने  शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी को सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने सभी छात्र.छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किये।  डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने छात्र.छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा। की सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से प्राप्त स्मार्टफोन से छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद ले सकेंगे तथा शिक्षा के नए आयामो से  से बुलंदी को स्थापित कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राएं अत्यंत खुश नजर आए उन्होंने प्रदेश सरकार की इस योजना  विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय आनंद नर्सिंग कॉलेज को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन मधुलिका बंसल ने किया इस अवसर पर आनंद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शरद त्यागी अमृषि आनंद महाप्रबंधक मुनेश पंडित, नर्सिंग होम अधीक्षक अजीत मोटला, नीटू नगर ,तथा आनंद नर्सिंग कॉलेज की शिक्षाएं उपस्थिति रही। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts