ईड़ी, सीबीआई, आयकर आदि विभागों दुरूपयोग कर लोकतंत्र को समाप्त कर रही मोदी सरकार 

कांग्रेसियों ने शहर में  निकाला मशाल जुलूस 
मेरठ।  मोदी सरकार के निर्देश पर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस को भेजे गए नोटिस के विरोध में आज कांग्रेस ने देश व्यापी प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव के निष्पक्षता पर संदेह वक्त करते हुये कहा कि मोदी सरकार ईड़ी, सीबीआई, आयकर आदि विभागों दुरूपयोग कर लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास कर रही है  ।
  कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अवनीश काजला  व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में इंदिरा जी की प्रतिमा इकठा हुये, वहां से मशाल जलूस आरम्भ हुआ, व हापुड़ अड्डे पर समाप्त हुआ।
 कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले सात आठ वर्षो के लिए जिन आधारों पर कांग्रेस को 1,823 करोड़ की वसूली का नोटिस दिया गया है उसकी कसौटी पर भाजपा से 4,617.58 करोड़ की वसूली की जाए।
 कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध भाजपा के रिटर्न के बीते 7 वर्षों के रिटर्न का उन्होंने विश्लेषण किया है,और इस में से पिछले दो वर्षों के रिटर्न मैं ही पार्टी ने  1.297 लोगों के चंदें की स्पष्ट जानकारी नहीं दी है । इनमें से कुछ के नाम है,तो पते नहीं है, 92 लोगों के नाम भी नहीं है,जो जन प्रतिनिधित्व कानून की धाराओं का उल्लंघन है।
 23 लोगों के 14 लाख रुपये का ब्यौरा न होने के आधार पर कांग्रेस से जबरन 135 करोड़ रुपए वसूले गए।और 1 महीने से ज्यादा समय तक पार्टी के खाते फ्रीज रहे।मगर भाजपा के मामले में विभाग आंख पर पट्टी बांधकर बैठा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह आप नहीं है बल्कि चुनाव आयोग के रिकॉर्ड से हासिल तथ्य हैं, जिसके आधार पर भाजपा से 4,617.58 करोड़ की वसूली बनती है।
 कांग्रेस ने कहा कि चुनावी ब्रांड घोटाले से भाजपा ने 8,200 करोड़ एकत्र किए और प्रीपेड, पोस्टपेड,पोस्ट -रेड ब्राइव व  मुखौटा कंपनियों का रास्ता इस्तेमाल किया है।
 कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 1993-94 के तत्कालीन कोषाध्यक्ष सीताराम केसरी जी के जमाने के मामले में 53 करोड़ की वसूली का नोटिस गुरुवार शाम को भेजने से साफ है कि चुनाव में समान अवसर नहीं रहा । चुनाव के समय कांग्रेस के अभियान को अलोकतांत्रिक तरीके से पंगु बनाया जा रहा है, जिसमें आयकर विभाग भाजपा के फ्रंटल संगठन जैसी भूमिका निभा रहा है।
 चालानी डायरी के आधार पर कांग्रेस को 1,823 करोड़ का नोटिस दिया जाता है, तो येदुरप्पा डायरी,जैन डायरी, साहरा व बिड़ला डायरी से लेकर बंगारू लक्ष्मण आदि मामलों का संज्ञान लेकर विभाग ने भाजपा को दंडित क्यों नहीं किया? चुनाव आयोग क्यों मूकदर्शक बना हुआ है? क्या ऐसे माहौल में 2024 के चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष कहा जा सकता है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार के इस "कर आतंकवाद "के बावजूद कांग्रेस डरने वाली नहीं है।
 आज के प्रदर्शन में रंजन शर्मा, सलीम खान ,धूम सिंह गुजर,योगी जाटव,डॉ अशोक आर्य ,सपना सोम, राकेश मिश्रा,डॉ दिनेश मोहन शर्मा, मनिंदर सूद,राजेंद्र प्रसाद गुजर, ठा. तेजपाल सिंह, सत्यप्रकाश शर्मा, रमाकांत शर्मा,तेजपाल डाबका, नेमपाल सिंह, रीना शर्मा, रोबिन नाथ गोलू, हरिकिशन प्रजापति,डॉ प्रभात गौतम, सुरंन्द्र फौजी, राज केसरी,देशपाल गुजर, नीरज पुंडीर,सलीम पठान,पीयूष रस्तोगी, के.डी .शर्मा, महरुदीन चौधरी, शिव कुमार शर्मा,यासर सैफी,सुमित विकल आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts