कचहरी परिसर में कंकाल मिलने से मचा हडकंप
कचहरी में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ। शुक्रवार को कचहरी परिसर में उस समय हडकंप मच गया। जब परिसर में एक युवक का कंकाल लोगों ने देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेते हुए सीसीटीवी के माध्यम से कंकाल फेंकने वालों की तलाश आरंभ कर दी है।
शुक्रवार दोपहर कचहरी परिसर में अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया, सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के अनुसार युवक की कही और काफी समय पहले हत्या की गई थी और कंकाल को कचहरी परिसर में फेंक दिया गया। पुलिस मृतक युवक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास भी किया लेकिन घंटों बाद मृतक के बारे में जानकारी नहीं होने के बाद पुलिस ने उसके कंकला को पीएम के लिए भेज दिया, पुलिस कचहरी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस पुलिस सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल कर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि कंकाल भीख मांगने वाले किसी व्यक्ति का है, उसकी कुछ समय पूर्व मौत हो गई थी और किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते उसका 3 साल बन गया है उसके बाद भी सीसीटीवी कैमरे कंगाल जा रहे हैं और जांच की जा रही है।
थाना पुलिस का कहना है कि कंकाल को कहीं और से निकालकर कचहरी परिसर में फेंका गया है। पुलिस कचहरी में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए मामले में लिप्त आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment