93 विद्यालय निपुण विद्यालय को प्रशंसा पत्र से डीएम ने किया सम्मानित
मेरठ। सभागार जिला पंचायत कार्यालय मेरठ में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एआरपी द्वारा चयनित विद्यालयों एवं शिक्षक संकुल विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 में अध्यनरत विद्यार्थियों के आकलन के उपरांत निपुण विद्यालय परिणाम घोषित किए जाने के पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से प्रशंसा पत्र का वितरण किया गया। जनपद स्तर पर कुल 93 विद्यालय निपुण विद्यालय के रूप में उभर कर आए। जिनको जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसडीएम गामिनी सिंगला द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनपद स्तर पर सर्वाधिक 26 विद्यालय विकास क्षेत्र खरखोदा के सम्मानित हुए। विकास क्षेत्र परीक्षितगढ़ के 19 विद्यालय, हस्तिनापुर के 10 विद्यालय, मवाना के 9 विद्यालय, मेरठ विकास क्षेत्र के 7 विद्यालय, सरधना विकास क्षेत्र के 5 विद्यालय, विकास क्षेत्र रजपुरा, माछरा एवम् जानी विकास क्षेत्र के 4 विद्यालय, रोहटा एवम् दौराला विकास क्षेत्र के 2 विद्यालय एवम् सरूरपुर विकास क्षेत्र के 1 विद्यालय को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने विकास क्षेत्र में सर्वाधिक घोषित निपुण विद्यालय के लिए खंड शिक्षा अधिकारी खरखौदा एवं खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षितगढ़ को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही निपुण भारत मिशन के अंतर्गत वह एआरपी एवम् एसआरजी जिनके चयनित विद्यालय निपुण घोषित हुए हैं, उन एसआरजी एवम् एआरपी को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा शिक्षको को irreplaceable अथवा जिसका स्थान किसी के भी द्वारा नही लिया जा सकता बताया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जी द्वारा शिक्षा चौपाल एसएमसी एवं अभिभावकों के साथ बैठकों में भी आकलन परिणाम को साझा किए जाने एवं साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए जाने हेतु समस्त विकास क्षेत्रों को निर्देशित किया गया। साथ ही घर पर सीखने की प्रक्रिया को नियमित प्रभावी बनाने हेतु अभ्यास कार्य एवं गृह कार्य पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में डाइट मेरठ से श्री सलमान जी उपस्थित रहे। समस्त जिला समन्वयक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी एवम् एआरपी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी जी द्वारा निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को साझा करते हुए विद्यालय, विकास क्षेत्र एवं जनपद को निपुण जनपद बनाने हेतु प्रयासरत रहने का संदेश दिया गया।
No comments:
Post a Comment