55 महिला उद्यमियों को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन दिया गया

महिला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में आयुक्त सभागार में महिला उद्यमियों को सम्मानित/प्रोत्साहित किये जाने हेतु किया गया मीट का आयोजन 

मेरठ। गुरूवार को आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ सेल्वा कुमारी जे के निर्देशों के क्रम में महिला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में आयुक्त कार्यालय मेरठ सभागार में महिला उद्यमियों को सम्मानित/प्रोत्साहित किये जाने हेतु एक मीट का आयोजन किया गया। उक्त मीट में सर्वप्रथम अपर आयुक्त उद्योग मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा आयुक्त का स्वागत पुष्प गुच्छ के द्वारा किया गया तदोपरांत समस्त जनपदीय कार्यालय के उपायुक्त उद्योग द्वारा अपर आयुक्त उद्योग मेरट मण्डल, मेरठ का स्वागत किया। इसके साथ ही आयोजन में उपस्थित फैसिलिटेशन काउसिल के सदस्य  राजकुमार शर्मा एवं अजय कुमार गुप्ता सुहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। 

स्वागत उद्बोधन के पश्चात उपायुक्त उद्योग मेरठ  दीपेन्द्र कुमार द्वारा कार्यक्रम को आगे बढाते हुए मण्डल के जनपदीय कार्यालयों में संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं से लाभान्चित महिलाओ की संख्या एवं ऋण वितरण की अद्यतन स्थिति से आयुक्त  को अवगत कराया। जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में मण्डल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में कुल 194 महिलाओं को रू0 3906.16 करोड का ऋण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में कुल 95 महिलाओं को रू0 1257.29 करोड का ऋण एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में कुल 58 महिलाओं को रु० 4340.87 करोड का ऋण वितरित किया गया। जी.बी.सी. एम.ओ.यूज में महिला निवेशकों की भागीदारी की संख्या-45 है तथा कुल निवेश की धनराशि-580.00 करोड है। वित्तीय वर्ष-2023-2024 में टूलकिट प्रशिक्षण योजनाओं में मण्डल में महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना में विभिन्न ट्रेडों में 1265 महिलाओं को टूलकिट का वितरण किया गया है तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण टूलकिट योजनान्तर्गत 2651 महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु टूलकिट वितरण किया गया है। आयुक्त महोदया द्वारा सभी उपस्थित महिला उद्यमियों से अपने कार्य के अनुभव एवं उनकी सक्सेस स्टोरी से अवगत कराने को कहा गया जिसके कम में महिला उद्यमियों ने अपनी सक्सेस स्टोरी/अनुभव एवं कार्य को साझा किया। 

जनपद मेरठ से  तूलिका मिश्रा एवं डा. आंचल अमिताभ व जनपद गाजियाबाद से  प्रियंका सचदेवा जनपद गौतमबुद्धनगर से आकाक्षा, जनपद हापुड से निहारिका सहित अन्य महिला उद्यमियों द्वारा केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के महिला उद्यमिता बढ़ाने के सम्बन्ध में किये गये प्रयासों की सराहना की गयी जिस कारण उनके उद्यम को स्थापित/विस्तारित करने में मदद मिली। जनपद मेरठ में स्थापित होने वाले मेरठ प्लेज पार्क की प्रर्वतक  कंचन अग्रवाल द्वारा उक्त प्लेज पार्क में महिला उद्यमियों द्वारा भूमि कय हेतु विशेष छूट की घोषण की गयी जिससे महिला उद्यमियों को कम दर पर अपने कार्य हेतु भूमि उपलब्ध हो पायेगी। आयुक्त  द्वारा सभी महिला उद्यमियों को उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। इसके पश्चात आयुक्त  द्वारा महिला उद्यमी मीट को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा गया कि भविष्य में और भी ऐसे मीट अथवा वर्कशाप आयोजित करायी जायेगी जिससे महिला उद्यमियों को अपने कार्य में प्रोत्साहन एवं एक अच्छा वातावरण मिलेगा जिससे वे और भी आगे बढ़ सकती है। तत्पश्चात आयुक्त द्वारा उपस्थित लगभग 55 महिला उद्यमियों को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन दिया गया। प्रोत्साहन प्रमाण पत्र पाकर समस्त महिला उद्यमियों में एक आशा एवं जोश का माहौल देखने का मिला।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts