रक्तदान शिविर में 53 लोगों किया रक्त दान 

मेरठ ।  सातवा रक्त दान शिविरएवं गुलज़ारी लाल एन्ड सिद्धांत झुनझुनवाला फाउंडेशन के  सहयोग से लक्ष्मी नारायण मंदिर, बैंक कॉलोनी, गढ़ रोड पर  रक्तदान शिवर लगया गया जिसमे मेडिकल कालेज की रक्त विभाग की टीम के साथ प्रभात गुप्ता ,दीपक मित्तल,पीयूष अग्रवाल, पवन झूनझूनवाला का विशेष सहयोग रहा।

इस शिविर में प. उत्तर प्रदेश भाजपा आपदा राहत विभाग के क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि रक्त दान महादान है, क्योंकि रक्त किसी भी फैक्ट्री या अन्य प्रोसेस से नहीं बनाया जा सकता है , एक यूनिट खून से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है ।रक्त दान जीवन दान का नारा देते हुए कहा कि एक स्वस्थ मनुष्य 3माह में 1यूनिट खून दे सकता है जिस रक्त की पूर्ति शरीर स्वम कर लेता है ,श्री सिसौदिया ने आम नागरिकों से रक्त दान करने की अनुरोध किया।इस शिविर में 53 यूनिट रक्त का संग्रह मेरठ मेडिकल कालेज की टीम द्वारा किया गया। सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts