51 साल की उम्र में मां बनीं एक्ट्रेस कैमरून डियाज, बेटे को दिया जन्म
दुबई। हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कैमरून डियाज के घर एक बार फिर बच्चे की किलकारी गूंजी है। पूरा घर खुशियों से भर गया है। परिवार जश्न मना रहा है। द मास्क फेमस कैमरून ने 51 साल की उम्र में दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को ये गुड न्यूज सुनाई और बेटे के नाम का भी ऐलान कर दिया है।
कैमरून डियाज ने इंस्टाग्राम पर एक ड्रॉइंग की फोटो शेयर की, जिस पर लिखा है, एक छोटी चिडिय़ा ने मेरे कानों में आकर कहा…। फिर वह कैप्शन में लिखती हैं, हम अपने बेटे कार्डिनल मैडेन के जन्म की घोषणा करते हुए धन्य और उत्साहित हैं।
वह अद्भुत है और हम सभी बहुत खुश हैं कि वो यहां है! बच्चों की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए हम कोई भी फोटो पोस्ट नहीं करेंगे। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनका नवजात बच्चा वास्तव में बहुत प्यारा है और उसे पाकर कैमरून और उनके पति बेंजी मेडन खुद को किस्मत वाला महसूस कर रहे हैं। वह लिखती हैं, हमारे परिवार की तरफ से आपके लिए बहुत सारा प्यार भेज रही हूं। शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment