भ्रष्टाचार में लिप्त 3 अभियंता  को एमडी पीवीवीएनएल ने किया निलंबित 

बिना एस्टीमेट बिजली लाइन डालने के मामले में एक को हटाया

मेरठ। पश्चिमचल विद्युत वितरण निगम की एमडी इशा दुहन ने शामली जनपद में कस्टमर का बिना एस्टीमेट जमा कराए  13 खभों की विद्युत लाइन डाले जाने के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता समेत तीन अभियंताओं को निलंबित कर दिया है और एक अभियंता को हटा दिया है एमडी की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

शामली कस्बे में विभागीय अधिकारियों ने नियम कानून को धता बताते हुए 13 खभों की  लाइन को बिना सुपरविजन किया ही डलवा दिया। शिकायत पीवीवीएनएल एमडी से हुई तो उन्होंने मुख्य अभियंता जोन मुजफ्फरनगर पवन अग्रवाल से जांच कराई। जांच में अधिशासी अभियंता चतुर्थ रविंद्र प्रकाश एसडीओ ओमप्रकाश ओर सुनील कुमार दोषी पाए गए। इन तीनों को एमडी इशा दुहन ने निलंबित कर दिया है साथ ही अधीक्षण अभियंता राम कुमार सिंह को भी लापरवाही  बरतने  में हटाकर मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर जॉन से अटैच कर दिया है।

मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर जोन प्रोग्राम पवन अग्रवाल अग्रवाल ने बताया कि करने में डाली गई विद्युत लाइनों में भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी।   अधिकारियों  के खिलाफ कार्रवाई हुई चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts