301 मातृ-शक्तियों को17 मार्च को रानी लक्ष्मीबाई अर्वाड से सम्मानित किया जाएगा
मेरठ। आगामी 17 मार्च को भारतीय मतदाता संघ (रजि.) एवं राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ (रजि.) व मेरी आवाज़ सुनो जन कल्याण समिति विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली 301 मातृ-शक्तियों को रानी लक्ष्मीबाई अर्वाड से सम्मानित करेगी।
गुरूवार को निमित्त स्वाद गांव का बम्बू धाबा दिल्ली देहरादून हाईवे एन एच-58 दांतल जटोली कट पर मीडिया को जानकारी देते हुए भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश फौजी एवं राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया संस्था द्वारा आगामी 17 मार्च को मातृशक्ति को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंनें विभिन्न् क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई है। जिस मातृ शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा उनमें वरिष्ठ राजनीतिक,एनजीओ की अध्यक्ष, शिक्षाविद् वकील, डाक्टर, ग्राम प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवी, खिलाड़ी, पत्रकार आदि शामिल है। उन्होंने आगे विचार रखते हुए कहा नारी शक्ति का वंदन और अभिनंदन करके अपार सुख मिलता है एक नारी मां,बहन, बेटी ,और पत्नी के रूप में देवीय अवतार होती है ।
राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आर डी शर्मा ने विचार रखते हुए संस्था के समाज से जुड़े हुए कार्यों से अवगत कराया । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू शर्मा, संरक्षक मीरा सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विमलेश शर्मा, जिला अध्यक्ष रवींद्र शर्मा और मशहूर यूटूबर पारूल चौधरी, मशहूर यूटूबर श्यामवीर तालियान आदि अतिथियों से मतदाता ही राष्ट्र निर्माता पुस्तक का विमोचन भी किया गया सभी अतिथियों ने स्वाद गांव का बम्बू धाबा रेस्टोरेंट पर गांव के स्वाद का टैस्ट लिया और कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाए जाने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment