14 को भाकियू की दिल्ली में रैली में जुटेंगे हजारों किसान 

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन  द्वारा 14 मार्च को दिल्ली चलो अभियान के तहत ग्राम बना में भाकियू कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ ।

 जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी भाकियू कार्यकर्ताओं पदाधिकारीगण को राष्ट्रीय आव्हान की जानकारी देते हुए दिल्ली मे आयोजित होने वाली 14 मार्च की पंचायत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली  पहुँचने की अपील की व सभी से आग्रह किया की सभी कार्यकर्ता एवं किसान भारी संख्या में दिल्ली चलकर किसान संघर्ष को मजबूत करने एवं संगठन को मजबूती देने का कार्य करेंगे। इस दौरान ग्राम बना में सभी किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत व दल.बल के साथ दिल्ली पंचायत में मेरठ भाकियू की उपस्थिति दर्ज कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान संगठन विस्तार के क्रम को बढ़ाते हुए सर्व सहमति से अनुज सिंह को ग्राम बना का ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया । जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की 14 मार्च को जनपद मेरठ के सभी ग्रामों से हजारों किसान दिल्ली पंचायत में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे इसकी तैयारी सभी भाकियू कार्यकर्ता अपने अपने स्तर से कर रहे, हम भी लगातार गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क बनाकर दिल्ली पंचायत की जानकारी दे रहे हैं। आज की बैठक में एनसीआर महासचिव नरेश मवाना बबलू, मुनीश, मनोज, अंकित, सुनील, पुष्पेंद्र, अनुज बना , हरेंद्र, अजय , सचिन, आकाश, अजीत, धर्मपाल, बाबूराम, धीर सिंह,  आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts