कार पर ओवरलोड ट्रक पलटने से एक परिवार के 1 की मौत,7 घायल
ग्रामीणों व पुलिस की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया
इंदौर,एजेंसी। इंदौर के कंपल चौकी क्षेत्र में एक दिलदारा देने वाली घटना सामने आई है जहां मुर्गी का दाना लेकर जा रहा एक ओवरलोड ट्रक रास्ते से गुजर रही कार पर पलट गया ।जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि साथ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में देवास के हार्डवेयर व्यापारी में उसके परिवार के सदस्य मौजूद थे। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम कंपल चौकी के पास एक मुर्गी के दाने भरा हुआ ट्रक ओवरलोड जा रहा था जो कि अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। जिसमें कार में सभी लोग दब गए ।जिसमें एक महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया ।जबकि कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस के अनुसार वेगनर कर में हार्डवेयर व्यापारी सुमित जायसवाल उनकी पत्नी पूर्णिमा बेटा बेटी मां सविता, भाभी अंजू ,भाई अनिल जायसवाल और भतीजी मौजूद थे।घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और पुलिस ने पहले ट्रक के कुछ हिस्से को कटर से काटकर अलग किया। जिसके बाद एक-एक बोरियों को हटाया गया। जिसके बाद सबको उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई फिर सभी घायलों को कर से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया इस दौरान एक महिला की मौत हो गई यदि ग्रामीण तुरंत के कार्य शुरू नहीं किया जाता तो सभी के मौत होने की संभावना थी।
घटना पर डीपी उमाकांत चौधरी का कहना है कि पूरे ही मामले में एक महिला की मौत हुई है वहीं तकरीबन सात लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment