आर्किड क्लिनिक द्वारा लगाया गया पहला स्वास्थ्य कैंप
फरीदाबाद : आजकल की भगदौड़ भरी जिन्दगी मे बहुत से काम छुट जाते है। हर कोई कही ना कही व्यस्त रहता है। इन्ही मे से है एक है हम सभी का स्वास्थ्य। आर्किड क्लिनिक द्वारा लोगो की व्यस्तता ओर स्वास्थ्य सम्बंधित कार्यों को देखकर भव्य स्तर पर फरीदाबाद हरियाणा सेक्टर 23 सामुदायिक केंद्र मे पहला स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर मे कान, नाक, गला और प्रसूति एवं स्त्री रोगों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त निशुल्क शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई। इस अवसर पर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ.कुमार आशुतोष, स्त्री रोग विषयज्ञ डॉ.आकांशा खंडूजा, संदीप मैनेजर, पदम् सिंह, रिसेप्शनिस्ट नीतू, पल्ल्वी, प्रशांत, अतुल, आकाश आदि सभी उपस्थित रहे। सभी लोगो ने कहा की इस प्रकार के कैंप यदि समय-समय पर लगते रहे तो गरीब आदमी का काफ़ी भला होगा। डॉ.आकाश खंडूजा ने कहा की हमारे यहां स्त्री रोग से सम्बंधित सभी रोगों का उपचार किया जाता है। हमारा उदेश्य लोगो को सही उपचार मिल सके। हमारा आर्किड क्लिनिक जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद मे है जहाँ आप सभी कान नाक और गले का भी इलाज करा सकते है। इस स्वास्थ्य कैंप को लगाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को अपनी सेहत के प्रति भी जागरूक करना था। इस कैंप मे सभी को निशुल्क दवाइयां भी दी गई साथ ही अन्य टेस्ट भी मात्र 20 रुपए शुल्क मे किए गए। इस कैंप का 200 से भी जायदा लोगो ने लाभ उठाया।
No comments:
Post a Comment