एक्वेरियम रखरखाव हेतु ग्यारह दिवसीय ( 33घंटे) सर्टिफिकेट कोर्स का समापन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा एक्वेरियम रखरखाव हेतु ग्यारह दिवसीय ( 33घंटे) सर्टिफिकेट कोर्स का समापन किया गया।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. शशी बाला ने किया। सभी का स्वागत करने के बाद, कोर्स का महत्व बताते हुए उन्होंने एक्वेरियम के बहु आयामी तथ्यों पर भी प्रकाश डाला और बताया कि एक्वेरियम का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता हैं इस कोर्स में पढ़ाए गए विषय की क्विज, लघु उत्तर परीक्षा के आधार पर स्टूडेंट को सर्टिफिकेट में ग्रेड दिए गए। इस अवसर पर तकनीकी सहायक श्री राजन ने एक्वेरियम का महत्व बताया और एक्वेरियम के रखरखाव का परीक्षण दिया तथा तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में एम.एस.सी एवं बी.एस.सी छात्राओं, शिक्षिकाओं, नॉन टीचिंग स्टाफ तथा मेरठ कॉलेज, डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डीन ऑफ साइंस प्रो. कल्पना चौधरी, कोर्स को - कोऑर्डिनेटर मिस. प्रियंका डॉ. मंजू सिंह, डॉ. संगीता बजाज, मिस. स्वेतिम, स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव मिस. अदिति चौधरी, कुमारी मुस्कान, शाक्षी चौधरी , प्रियंका यादव, रोहित, मनोज सभी का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment