प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ की बैठक
निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए
मेरठ। । शनिवार को सर्किट हाउस में मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तर प्रदेश माननीय प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा बैठक की गई।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश के किसान, महिला, युवा और गरीब का विशेष ध्यान रहता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए ही नीतियां बनाई गई है जिसका लाभ समाज को हो रहा है। उन्होंने निराश्रित गोवंश, पशु टीकाकरण सहभागिता योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए ताकि लोग गोवंश को सड़कों पर ना छोड़े। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा भेड़ पालन, बकरी पालन, सूअर पालन, मत्स्य पालन जैसी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रचार किया जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा एसपी ट्रैफिक को नगर निगम के साथ मिलकर सड़क पर अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को बंबा पुल के पास पुलिया व सड़क निर्माण तथा भूमिया पुल के पास बन रहे नाले के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment