कॉलेज में कहासुनी के चलते छात्र को पीटा

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित बिशन चौक पर टशन बाजी को लेकर कॉलेज में हुई कहासुनी चलते दो दर्जन से अधिक युवकों ने एमएससी के छात्र की उसी के मकान के पास की पिटाई कर दी। आरोपियों की पिटाई में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित विशन चौक निवासी सुमित भारती मेरठ कॉलेज में एमएससी का छात्र है। सुमित ने बताया कि शनिवार रात में कॉलेज में प्रोग्राम चल रहा था इसी दौरान उसकी साथ में पढ़ने वाले कुछ छात्रों से मामूली कहा सुनी हो गई थी जिसके चलते आरोपियों ने उसे कॉलेज के बाहर भुगत लेने की धमकी दी थी।

पीड़ित सुमित का आरोप है कि शनिवार देर रात जब वह अपने मकान के पास पहुंचा तभी करीब दो दर्जन युवक उसके पास पहुंच गए और सुमित की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग आरोपियों की ओर दौड़े तो आरोपी सुमित को लहू लुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए, इस दौरान पीड़ित ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। पीड़ित सुमित के परिवार वालों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया पुलिस ने खून से लथपथ छात्र सुमित को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी का कहना है कि कॉलेज में किसी बात को लेकर छात्रों में विवाद हुआ था। इसी के चलते कुछ युवकों ने एक छात्र की पिटाई की है। छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts