काम कंबल बेचने का सप्लाई करता था गांजा 

 एनटीफ ने 75 लाख रूपये गांजे के साथ दबोचा 

मेरठ। एनटीएफ की टीम ने खरखौदा क्षेत्र में हापुड़ रोड से गांजा तस्कर पकड़ा है। पकड़े गए गांजा तस्कर से 57 लाख की कीमत का गांजा बरामद हुआ है। तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर वेस्ट यूपी के तमाम जिलों में खपाता था। हाल में इसने बागपत में गांजा खपाया था। तस्कर के पास मौके से एनटीएफ टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली,कागजात भी बरामद किए हैं।

पकड़े गए तस्कर का नाम इमरान उम्र 34 वर्ष पुत्र रमजानी अब्बासी है। जो काजियान मस्जिद, बरनावा थाना बिनौली बागपत का रहने वाला है। एनटीएफ टीम ने इसे हापुड़ रोड मेरठ की ओर खरखौदा कट के पास अरेस्ट किया है। तस्कर के पास टीम को 113.73 किग्रा गांजा जो लगभग 57 लाख रुपए कीमत का है उसे बरामद किया है। पूछताछ में इमरान ने बताया कि वो उड़ीसा से ये माल लाया है। इस गांजे को बरनावा थाना बिनौली बागपत में यामीन पुत्र यासीन को देने जा रहा है। यह उसी का माल है।

सुकुमा में बाइक से बेचता है कंबल

उड़ीसा के सुकुमा में मोटर बाइक पर फेरी लगाकर कंबल बेचने का काम करता है। महीना दो महीना पर बरनावा आता है। इमरान ने कहा कि यासीन ने ही उसे उड़ीसा से गांजा लादकर बरनावा पहुंचाने का ऑफर दिया था। इसके लिए 50 हजार रुपए भी देना तय किया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts