राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का जनपद में शुभारंभ
बीडीएस इंटरनेशल स्कूल में स्कूली बच्चों को खिलाई गयी एलबेडाजॉल टेबलेट
मेरठ। राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का जनपद स्तर पर शुभारम्भ बीडीएस इन्टरनेशनल स्कूल जागृति विहार मेरठ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. अखिलेश मोहन के द्वारा बच्चों डीजल टेबलेट खिलाकर किया गया। इस अवसर पर बी.डी.एस. इन्टर नेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित एवं उनके समस्त स्टाफ के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में स्थानिय जनप्रतिनिधियों के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया गया। जनपद में आई.सी.डी.एस एवं शिक्षा विभाग का पूर्ण सहयोग रहा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आई.सी.डी.एस के ब्लॉक स्तरीय व जनपद स्तरीय अधिकारियों/ सूपर वाइजरों के द्वारा कार्यक्रम की मानीटिरिंग की गयी एवं गुरूवार जनपद में 10,15,648 बच्चो को एलबेडाजॉल की टैबलेट खिलायी गयी व छूटे बच्चो को 05 फरवरी 2024 को मॉपअप राउण्ड में एलबेडाजॉल की टैबलेट खिलायी जायेंगी।
एलबेडाजॉल खिलाने का तरीका-
1-2 साल के बच्चों को आधी गोली खिलाएं। गोली को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूरा करें और पीने के पानी में मिलाकर ही खिलाएं।
पीने के 2-3 साल के बच्चों को एक पूरी गोली खिलाएं। गोली को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूरा करें और पानी में मिलाकर ही खिलाएं।
• 3-19 साल के बच्चों को हमेशा दवाई चबा कर खाने की सलाह दें एवं पीने का पानी साथ रखें। • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने सामने ही चम्मच से हर बच्चे को दवाई खिलाएं व दवाई घर ले जाने ना दें।
उक्त बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग (ICDS), शहरी विकास विभाग, एविडेंस एक्शन, यूनिसेफ, यू पी टी.एस.यू के प्रतिनिधि एवं नोडल अधिकारी एन.डी.डी., डी.सी.पी.एम एवं समस्त चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की मानीटिरिंग की गयी।
No comments:
Post a Comment