आईआईएमटी विवि में बेसिक साइंस विभाग द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
मेरठ। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस विभाग में विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. अतुल कुमार अग्रवाल के कुशल नेतृत्व एवं डॉ संघमित्रा शर्मा और डॉ रेनू अग्रवाल के समन्वयन में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष से हिमांशी शर्मा, तनजीम खान एवं हनी, बीएससी द्वितीय वर्ष से राजनंदनी तथा ऊर्जा के वितरण के साथ टेस्ला की लागत विषय पर सिद्धार्थ, गौरव, भारती, निधि, लक्ष्मी तथा प्रियंकाय बीएससी तृतीय वर्ष से यश जैन, एमएससी सांख्यिकी प्रथम वर्ष से आकांक्षा कुंडू तथा संभाव्यता किंग गेम विषय पर अदिति अग्रवाल, आयुषी त्यागी, रिया त्यागीय एमएससी गणित प्रथम वर्ष से मुकुल ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बीएससी द्वितीय वर्ष से हरित और टिकाऊ हाइड्रोजन ऊर्जा का उत्पादन विषय पर आकांक्षी गौतम, सुनैना, खुशी कुमारी, बीएससी प्रथम वर्ष से पवन चक्की विषय पर तनजीम, फुरकान फारूक, कशिश, अमन तथा वंशिका गौतमय एमएससी रसायन विज्ञान प्रथम वर्ष से विकसित भारत विषय पर निशा पटेल, अभय और एमएससी रसायन विज्ञान प्रथम वर्ष से ही अम्लीय वर्षा विषय पर देवांशी, प्रियांशी, एमएससी गणित द्वितीय वर्ष से वर्षा जल संचयन विषय पर कुमारी ईनब रिजवी, दिव्यांशी शर्मा, मीनू वर्मा, तथा शिवानी चौहान अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में यश जैन प्रथम, अभय राजभर द्वितीय व आकांक्षा कुंडु तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में वैज्ञानिक मॉडल में ईनब रिजवी, दिव्यांशी शर्मा, मीनू वर्मा ने प्रथम स्थान, आकांक्षी गौतम, खुशी कुमारी, सुनैना ने द्वितीय स्थान व देवांशी तथा प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के अंतर्गत ब्लू, येलो, व्हाइट, व ग्रीन हाउस से जुड़े हुए हैं।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक डा. शुभा द्विवेदी जैव प्रौद्योगिकी संकाय व डा. रचना शर्मा प्राध्यापक कला एवं मानविकी संकाय रहे। विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक डा. पंकज सिंह अधिष्ठाता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व डा. नवनीत शर्मा अधिष्ठाता स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी व डा. रचना शर्मा प्राध्यापक कला एवं मानविकी संकाय रहे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता डा. अतुल अग्रवाल ने वैज्ञानिक सोच विकसित करने एवं प्रो. सी.वी.रमन के जीवन से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया। विज्ञान प्रगति अधिष्ठाता द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान प्रगति पुस्तक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल एवं कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने शुभकामनाएं दी
No comments:
Post a Comment