राम श्याम की रसोई में हजारों लोगों ने पाया भण्डारा

मेरठ।  रविवार को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के शुभारंभ पर श्री राम भक्त सेवा परिवार द्वारा श्री राम श्याम की रसोई भण्डारे का आयोजन किया गया।
आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्यामजी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी इस भोग के अतिप्रिय भजन से प्रभातनगर क्षेत्र गूंज उठा। जहां भंडारे के प्रसाद में देश घी का सूजी हलवा कड़ी चावल मूंग दाल, हलवा, बिस्किट, फल व आईसक्रीम का वितरण किया गया। लगभग 2500 से ज्यादा लोगों ने अमृतमय महाप्रसाद प्राप्त किया।कार्यक्रम स्थल पर भक्तिमय संगीत व इत्र की फुहार से भक्तिमय वातावरण हो गया पूरा कार्यक्रम जय श्री राम  के जयघोष से गूँजमान रहा, लगभग 35 सेवादारों  के रूप में बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों ने सेवा की। डॉ सूरी, रूप किशोर, हेमन्द्र गुप्ता, आशीष अग्रवाल, निश्छल गुप्ता, हरि गुप्ता, विमल किशोर, लव कुश, गौरांश, हेमन्त सिंह, सुषमा अग्रवाल,पूजा शर्मा, रश्मी ,साक्षी,नेहा ,अनुपमा, शवेता अथर्व, पार्थ, दर्श आदि  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts