फ्री हृदय चेकअप कैंप का आयोजन
मेरठ।रविवार को रोटरी क्लब मेरठ गैलेक्सी द्वारा मैक्स हॉस्पिटल पडपडगंज दिल्ली के चिकित्सकों के सहयोग से मैक्स मेड सेन्टर मेरठ यूनिवर्सिटी रोड में फ्री हृदय चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष सोनाली गोयल,क्लब ट्रेनर संजय गोयल व क्लब एग्जीक्यूटिव आशीष धस्माना ,जॉइंट सेक्रेटरी ऋतु द्वारा कैम्प के स्वास्थ्य जांच कराने आये लोगों का रजिस्ट्रेशन व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। रोटरी मंडल 3100 के रीजनल असिस्टेंट गवर्नर गुरजीत सिंह द्वारा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। रोटरी मंडल के मेरठ के विभिन्न क्लब के सदस्यों ने आकर स्वास्थ्य कैम्प में अपनी ,अपने परिवारजनों की व परिचितों की जांच करवायी। लगभग 150 से अधिक लोगों की पूर्ण स्वास्थ्य जांच जिसमें ब्लड शुगर, ई सी जी, ब्लड प्रेशर, हृदय जांच निशुल्क की गयी। वरिष्ठ चिकित्सक व फिजिशियन डॉ सौमिल जैन, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ परनीश अरोरा मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली द्वारा अनेक मरीज देखे गए व उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर बोन डेनसिटी जांच निशुल्क की गयी व विभिन्न खून व एक्सरे जांच न्यूनतम दरों में मैक्स लैब द्वारा की गयी।
No comments:
Post a Comment