पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। शहीद मंगल पांडेय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत एक पोस्टर  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने बड़ चढ़-कर  प्रतिभाग किया  एवं सुंदर पोस्टर बनाएं। 

 महाविद्यालय की  प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह   व महाविद्यालय की नोडल अधिकारी  प्रोफेसर लता कुमार के निर्देशन में छात्राओं ने बड़ चढ़-कर  प्रतिभाग किया  एवं सुंदर पोस्टर बनाएं। महाविद्यालय की प्राचार्या  ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के सामान्य नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना एवं सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना ही सड़क सुरक्षा है इसलिए हमें हमेशा सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करना चाहिए ताकि मृत्यु दर को काम किया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन 2008 के अनुसार मृत्यु के आंकड़ों में  मृत्यु का सबसे प्रमुख कारण सड़क पर होने वाली दुर्घटना ही है अतः हमें सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए ताकि मृत्यु दर को काम किया जा सके । प्रो . लता कुमार ने  सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी प्रदान की।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर काजल सिंह  बीएड प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर प्राची आर्या, मनाली कनौजिया प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर पूजा चौहान  बीएड प्रथम वर्ष रहीं।  निर्णायक मंडल में प्रोफेसर स्वर्णलता कदम , डॉक्टर ऋचा राणा रहीं ।पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन बीएड विभाग के डॉ गौरव द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोड सेफ़्टी क्लब नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार, प्रो. अनुजा रानी गर्ग, मनीषा भूषण , डॉक्टर शालिनी सिंह उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts