सर्राफा बाजार से बीस लाख के आभूषण लेकर फरार हुआ बंगाली कारीगर 

 




मेरठ
। सर्राफा बाजार में बंगाली कारीगरों को सोना लेकर भागने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर से एक बंगाली कारीगर कारोबारियों को सोना लेकर फरार हो गयी है। देहली गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 

 संजू मांझी नामक बंगाली शहर सर्राफा बाजार स्थित नील की गली से कई लोगों का सोना लेकर फरार हो गया है। इसमें धीरज वर्मा, कच्ची सराय वालों का 13 लाख रुपए का सोना है। एक और व्यक्ति का साढे चार लाख रुपए का सोना है। फारूक नामक कोलकाता मार्केट वालों का 1,45,000 ₹ का सोना है। इस तरह लगभग 20 लाख रुपए के सोने का दावा करने वाले लोग सामने आ चुके हैं। और लोगों को भी जैसे ही पता चलेगा वह भी सामने आएंगे। 

पूर्व में भी थाना दिल्ली गेट, थाना कोतवाली, थाना सदर में इस प्रकार के सोना लेकर भागने के काफी मुकदमे दर्ज है। लेकिन कार्यवाही लंबित है। इस तरह से बंगालियों का सोना लेकर भागने का क्रम और हौसला बढ़ता जा रहा है। व्यापारियों में इस घटना को लेकर बहुत रोष है। और वह इसके लिए आंदोलन की राह पर जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts