के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ मनाया ऋतुराज बसंत
मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के के.जी. विंग ने बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उल्लास के साथ मनाया। इस दिन बच्चे पीले रंग के कपड़े पहनकर स्कूल में आए। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न ऋतुओं के आने का समय व उनकी विशेषता को बताते हुए बसंत पंचमी के विषय में यह भी बताया कि ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा भी इसी दिन की जाती है। बच्चों ने सरस्वती वंदना का गायन किया और अपनी अध्यापिका के साथ पतंग उड़ाने का आनंद भी लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बच्चों को बसंत पंचमी के विषय में बताते हुए माँ सरस्वती के विषय में भी जानकारी प्रदान की।
No comments:
Post a Comment