शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय में स्लोगन  प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ में साइबर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साइबर स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत साइबर क्लब में एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर शालिनी वर्मा के द्वारा छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता और उसका महत्व समझाने हेतु किया गया।

 प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा सैनी द्वितीय स्थान पर अर्चना एवं तृतीय स्थान पर डिंपी रही।विजेता छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.(डॉ). अंजू सिंह ने कहा कि साइबर सुरक्षा आजकल एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। तकनीकी विकास के साथ ही साइबर हमलों का खतरा भी बढ़ गया है। इस अवसर पर प्रो॰ लता कुमार ने  कहा कि साइबर सुरक्षा के महत्व को सामाजिक रूप से जागरूक करने के लिए नारा प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने और संवेदनशीलता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम साबित हुआ। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर मोनिका चौधरी ,डॉ राधा रानी व डॉक्टर ऋचा राणा रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts