नकल के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया जाएगा -डीएम
बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक
मेरठ। सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, जोनल/सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई। डीएम ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, निर्विवादित व नकलविहीन रूप से कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि नकल के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया जाएगा, किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। केंद्र में सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा से संबंधित तैयारी समय से पूर्ण करें। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर व नकल सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र पर बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि 22 फरवरी से 9 मार्च तक माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा होगी। जिसमें जिले से 81895 परीक्षार्थी 102 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। जिले में 9 जोनल, 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रत्येक केंद्र पर एक केन्द्र व्यवस्थापक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व एक बाहरी मजिस्ट्रेट रहेगा। हाईस्कूल में 41830 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में कुल 40065 परीक्षार्थी रहेंगे।इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, एसीएम महेश दीक्षित समेत शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment