भुठभेड़ में आधा दर्जन गौकश दबोचे
मेरठ। जिले से गौकशी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को 6 गौकशों को गिरफ्तार किया है। हैं। इनके पास पुलिस को गोकशी के उपकरण भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए गोकशों ने अपना अपराध कुबूल किया है। साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं। वहीं मुठभेड़ में एक गोकश के पैर में गोली लगी है, वो घायल है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में सवार होकर 4 अपराधी मेरठ शहर से हापुड़ की ओर जा रहे हैं। इनके पास गौकशी के औजार, अवैध असलाह है। ये सभी परीक्षितगढ़ थाने पर गोकशी की घटना में वांटेड हैं। आज कहीं गोकशी करने जा रहे हैं। सूचना पर लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों को चैक करने लगी। तभी सफेद रंग की गाड़ी दिखी जिसे पुलिस ने रोका लेकिन वो नहीं रुकी। कार सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने अपनी प्राइवेट और सरकारी मोटरसाइकिल से कार का पीछा किया। चिंदौडी पुलिया से जलालपुर की तरफ जाने वाले रास्ते में ट्यूबबेल के पास गाड़ी पेड़ से टकराकर रुक गई।
कार सवार बदमाशों ने पुलिस से खुद को घिरा देखकर फायर कर दिया। पुलिस की तरफ से हुई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक गोाली आरोपी साबिर के दाहिने पैर में लग गई। वो वहीं घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया। घायल को एमसीसी अस्पताल मेरठ में भर्ती कराया। साबिर पुत्र तहसीन उर्फ तसलीम निवासी रामनगर परीक्षितगढ़ मेरठ के पास पुलिस को अवैध तमंचा, कारतूस मिला। पुलिस ने उसके तीन साथियों को भी पकड़ लिया। इनके पास से गोकशी के उपकरण भी मिले।पूछताछ में पकड़े गए बदमाश यामीन, रिहान, साबिर ने बताया कि हम लोग परवेज और अनस के साथ मिलकर परीक्षितगढ़ में घूमने वाले आवारा गाय, सांड़ को पकड़कर सुनसान जगह बांध देते। फिर रात को उनका कटान करके मांस गाड़ी में भरकर दुकानों पर बेचते थे। 5 फरवरी की रात भी हमने बाजौट के जंगल में कटान किया था। गोकशों ने और जगह भी कटान करने की बात कुबूली है अपने साथियों के नाम भी बताए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अन्य लोगों को अरेस्ट किया है, बाकी की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है, मुकदमा दर्ज किया है।अरेस्ट किए गए आरोपी यामीन पुत्र शाहबुद्दीन पर मेरठ के लोहिया नगर थाना, परीक्षितगढ़ थाना,गाजियाबाद के मोदीनगर, इंद्रापुरम,, विजयनगर थाने में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह तहसीन उर्फ तसलीम पर गजरौला ज्योतिबा फुले नगर सहित लोहिया नगर और परीक्षितगढ़ थाना मेरठ में मुकदमे दर्ज हैं। साबिर पुत्र मजीद, रिहान पुत्र बाबू परवेज और अनस पर लोहियानगर, परीक्षितगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज है।
No comments:
Post a Comment