आईआईएमटी लाईफ लाईन अस्पताल की आठर्वी वर्षगांठ पर समारोह आयोजित

मेरठ। अस्पताल में आने वाले रोगी को उपयुक्त उपचार देकर जल्द स्वस्थ करना प्रत्येक चिकित्सक व चिकित्साकर्मी का कर्तव्य है। आईआईएमटी लाईफ लाईन अस्पताल, गंगानगर की आठवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों को प्रत्येक मरीज को सर्वश्रेष्ठ उपचार देने के साथ उनके प्रति दयालुता का भाव रख कर उनकी पीड़ा को समझने और उन्हें मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखने को प्रेरित किया।  

आईआईएमटी लाईफ लाईन अस्पताल की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर अस्पताल में समारोह आयोजित किया गया। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता व प्रबंध निदेशक डाॅ. मयंक अग्रवाल सपरिवार अस्पताल प्रागंण में आयोजित हवन/पूजन में शामिल हुए। अस्पताल के डाॅ. अधीर कुमार पाण्डे़ (फिजिशियन), डाॅ. अनिल तनेजा (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डाॅ. जगदीप सिघंल (कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ), डाॅ. विशाल वी सिंह व डाॅ. अभिनव रस्तौगी (कार्डियोलोजिस्ट), डाॅ. राहुल शर्मा (लैप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन), डाॅ. विनोद कुमार सिंह (रेडियोलाॅजिस्ट), निदेशक प्रशासन डाॅ. संदीप कुमार, मुख्य प्रबन्धक दिनेश कुमार शर्मा, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं अस्पताल के सभी कर्मी हवन/पूजन में शामिल हुए। 

चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता एवं उनके परिवार द्वारा समस्त स्टाॅफ एवं आगंतुको को आठवीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी तथा इस वर्ष की भांति भविष्य में और अच्छा कार्य करने का सभी लोगो से आग्रह किया । इस अवसर पर आयोजित भोज में सभी ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts