आईआईएमटी विश्वविद्यालय में पंतग उड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन

- छात्रों में मची सबसे ऊंची पतंग उड़ाने की होड़

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में पंतग उड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में सिद्धार्थ और प्रीत ने सबसे अधिक पतंग काटकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। देवांश और राहुल ने द्वितीय व हर्ष और दिव्यांश ने सेकंड रनरअप का खिताब जीता। बलदीप और कनिष्क ने ओपनर, लोमेश और वंश ने हाईएस्ट काइट, पीयूष और आदित्य ने लास्टिंग काईट की ट्राफी हासिल की।

प्रतियोगिता के आयोजन में क्रीड़ा अधिकारी आंशी शर्मा, निदेशक प्रशासन डाॅ0 संदीप कुमार, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल, डीन वीरेन्द्र पटियाल, प्रो0 बोधिसत्व शील, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा सहित आईआईएमटी विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग काॅलेज, बोर्डिंग, हाॅस्पिटल के अधिकारियों व कर्मियों का सहयोग रहा। हर्ष पंवार, सिद्धार्थ तोमर, प्रेक्षा, मो. शाकिब, आकाश मिश्रा, प्रियांशी, शालू यादव, नितिन यादव, दिव्यम दिबाकर, केशव, अनिकेत त्रिपाठी ने सफल आयोजन में योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts