चौधरी अजित सिंह की जयंती पर किसानों का होगा रैला

बागपत ।  आगामी 12 फ़रवरी को छपरौली में चौधरी अजित सिंह की जयंती पर उनकी मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम है, इस अवसर पर विशाल रैली का भी आयोजन हो रहा है, आसपास के राज्यों से भी इस कार्यक्रम में लोग पहुँच रहे हैं। 

     कार्यक्रम की तैयारियों के लिए मवीकला गाँव में पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता पंडित रामकुमार शर्मा और संचालन सुनील उज्ज्वल ने किया। पंचायत में उपस्थित राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि स्व: चौधरी अजित सिंह ने हमेशा किसानों व कमेरों की बेहतरी के लिए काम किया है, गन्ना मिलों की स्थापना से लेकर अन्नदाताओं के हितों में दर्जनों कानून बनवाएं हैं, उसी का परिणाम है कि 12 फ़रवरी को उनकी जयंती के अवसर पर प्रत्येक घर से एक व्यक्ति और प्रत्येक ट्रैक्टर छपरौली पहुँचने का प्रण हो चुका है, कार्यक्रम में लाखों लोग पहुँच रहे हैं। पंचायत में धर्मपाल, तेजवीर, पप्पू, कृष्णपाल, ब्रह्म सिंह, यशपाल, हरबीर, देवेंद्र, सतेंद्र, साहब सिंह, सतेंद्र मुखिया, हर्ष उज्ज्वल, श्योराज, राजेन्द्र, कल्लू, हरेंद्र, लोकेंद्र, संसार, अरविंद, निरंकार आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts