हापुड़  विकास प्राधिकरण ने अवैधकालोनियों पर चलाया ध्वस्तीकरण अभियान 

 टीम ने 13 दुकानों को किया सील , आठ कालोनियों पर चला बुलडोजर का पंजा 

हापुड़ । मंगलवारको हापुड़  कुचेसर चौपले पर हापुड़ विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशो के अनुपालन में  मंगलवार को हापुड़ विकास क्षेत्र के कुचेसर में प्रदीप कुमार सिंह सचिव समक्ष अधिकारी एच0पी0डी0ए0 के दिशा निर्देश में व पुलिस बल थाना बाबूगढ़ के सहयोग से नियम अनुसार 8 प्रकरणों में ध्वस्ती करण  एवं 3 प्रकरणों में सिलीग की कार्रवाई की गई।



टीम ने ध्वस्तीकरण की शुरूआत मनीष दादू उमेश गर्ग एवम शाहिद गढ़ रोड महिंद्रा शोरूम के पीछे कुचेसर चौपला क्षेत्रफल लगभग वर्ग मीटर 2000 अवैध प्लाटिंग मानचित्र स्वीकृत नहीं थी जिस ध्वस्त् किया गया। इसके बाद कल्लूमल पुत्र रामरिछपॉल शाहपुर जट कुचेसर चोपला  हापुड़  क्षेत्रफल लगभग 7000 वर्ग मीटर  को ध्वस्त किया गया। कृष्ण पाल शौकीन शाहपुर जट कुचेसर चौपला हापुड़ क्षेत्रफल लगभग 10000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, लाल कल्लू मल किठौर रोड कुचेसर चोपला रेलवे क्रॉसिंग से उत्तर की ओर हापुड़  क्षेत्रफल लगभग 5000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, कल्लूमल व देवेंद्र पुत्र लायक राम शाहपुर जट्ट किठौर रोड कुचेसर चोपला हापुड़ क्षेत्रफल लगभग 5000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, पवन वीर किठौर रोड मुबारकपुर गांव पहले कुचेसर हापुड़  क्षेत्रफल लगभग 12000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, हरीश कुमार चौधरी शहीद नदीम ग्राम शाहपुर जट एनएच 9 बाबूगढ़ क्षेत्र पर लगभग 12000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग,किसान देवेंद्र विकास रविंदर व  जावेद आद,  शाहपुर जट पुराना एनएच 9 ओवर ब्रिज से पहले हापुड़  क्षेत्रफल लगभग 2500 वर्ग मीटर अवेद प्लाटिंग, ताराचंद कुचेसर चोपड़ा हापुड़ सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के निकट बीज भंडार के बराबर में किठौर रोड कुचेसर चोपला क्षेत्रफल लगभग 40 वर्ग मीटर 1 दुकान सील,  ऋषि पाल पुत्र इंदर राज सिंह चोपला  हापुड़  क्षेत्रफल लगभग 250 वर्ग मीटर 7 दुकान सील  अवैध, रामफूल किठौर रोड कुचेसर चोपला हापुड़ क्षेत्रफल लगभग 150 वर्ग मीटर 5 दुकान सील  को सील किया। इस दौरा सबंधित थाने के पुलिस मौजूद रही। 

 अभियान में प्रभारी परिवर्तन नीरज शर्मा अवर अभियंता महेश  चंद उप्रेती एवं वीरेश राणा एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता  सम्मिलित थे । सचिव हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण  द्वारा अवैध निर्माण कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर पंजीकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास निर्माण करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के साथ-साथ  ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ/ विकास कर्ताओं के विरोध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts