पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर से चोरी का माल बरामद

गोदाम में माल उतारने का सीसीटीवी  फूटेज मिला, इलेक्ट्रानिक आइटम का लॉट हुआ था गायब

मेरठ। पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरज पहाड़पुरिया के घर से करोड़ों रुपए का चोरी का माल बरामद हुआ है। सोमवार देर रात टीपी नगर थाना पुलिस दबिश देने पहुंची। तो देखा मकान के एक हिस्से में गोदाम बना था। इस गोदाम को जब पुलिस ने खुलवाया तो वहां चोरी का सारा माल भरा था। पुलिस ने मौके से माल बरामद किया है। बताया जा रहा है पिछले डेढ़ महीने से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।

5 जनवरी को टीपी नगर थाने में फरमान निवासी इचौली, रोहिल अख्तर निवासी इंचौली के खिलाफ मेरठ निवासी शौकत अली दुर्रानी ने नामजद रिपोर्ट कराई थी। जिस पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। शौकत ने बताया था कि इन दोनों भाइयों ने मिलकर मेरा इलेक्ट्रानिक का सामान चोरी किया है।करोड़ों रुपए का इलेक्ट्रानिक आइटम है जो चोरी हुआ है। इसके बाद से पुलिस उस माल को खोज रही थी। लेकिन माल मिल नहीं रहा था। 

थाना टीपी नगर के दरोगा अजय प्रताप सिंह दरोगा मोहित कुमार व कॉन्स्टेबल मोहित के साथ मवाना थाने पहुंचे। वहां से पुलिस के साथ मोहल्ला मुन्नालाल में पूर्व ब्लाक प्रमुख धीरज पहाडपुरिया के घर में छापा मारा। तो घर में बने गोदाम में चोरी के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को बरामद किया।दरोगा अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शौकत अली दुर्रानी पुत्र बरकत अली निवासी रसीद नगर ने थाने में 5 जनवरी को माल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज वही माल मवाना से बरामद हुआ है।

माल उतारने का CCTV भी आया सामने

सोमवार यानी 19 फरवरी को किसी ने पुलिस को सूचना दी कि माल मवाना में धीरज के गोदाम में रखा है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर माल बरामद किया। वहीं माल उतारने का सीसीटीवी भी पुलिस को मिला है।

नामचीन कंपनी के इलेक्ट्रानिक  माल बरामद

बरामद माल में नामचीन कंपनी के इलेक्ट्रानिक आइटम है। इसमें पंखे, गीजर, कूलर, जूसर, आरओ, जिम मशीन, फ्रिज, प्रेस और दूसरे सामान हैं। इनकी कीमत करोड़ों रुपए है। धीरज पहाड़पुरिया की पत्नी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है। वहीं धीरज खुद भी अहम पदों पर रह चुका है।

वहीं पूरे मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह का कहना है कि टीपी नगर थाना पुलिस ने मवाना में माल बरामद किया है। इस माल की चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। चूंकि मिसिंग माल इस तरह मिला है जिसकी पहले से रिपोर्ट भी दर्ज है इसलिए जिसके यहां माल मिला उस पर भी नियमानुसार मुकदमा दर्ज करने के बाद एक्शन लिया जाएगा।

किराए पर दिया था गोदाम

पूरे मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख धीरज पहाड़पुरिया ने बताया, कि उसने गोदाम एंग्रीमेंट करके रोहिल अख्तर को 20 दिसंबर 2023 को किराए पर दिया था। जो माल मिला है उसके सारे कागज भी हमारे पास हैं। इसमें किसी प्रकार की चोरी या छिपाई नहीं की गई है। गोदाम भी मकान से अलग है।​​​​​​​

No comments:

Post a Comment

Popular Posts