यू .जी.सी., जे.आर.एफ एवं नेट में सफल छात्राओं का प्रतिभा सम्मान

मेरठ। गृह विज्ञान विभाग, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ द्वारा विभाग की 2022-23 यू.जी.सी., जे.आर.एफ. व नेट उत्तीर्ण छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ समन्वयक प्रो. बिन्दु शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. श्वेता शर्मा द्वारा किया गया। जे.आर.एफ. उत्तीर्ण छात्राओं सोनल विहान, नेहा गौतम, अभिलाषा एवं नेट उत्तीर्ण छात्राओं श्वेता सिंह तथा ईवा दत्त को सम्मान चिन्ह प्रदान कर, प्रो. बिन्दु शर्मा ने हार्दिक बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन सभी सफल छात्राओं की यह उपलब्धि गृह विज्ञान विभाग के लिए बड़े गौरव का विषय है एवं भविष्य में विभाग में जे.आर.एफ. व नेट की तैयारी कराने हेतु कक्षाओं का आयोजन भी किया जायेगा। सम्मानित छात्राओं ने गृह विज्ञान विभाग परिसर में संचालित पाठ्यक्रम बी.एस.सी. गृह विज्ञान, एम.एस.सी. गृह विज्ञान तथा एम.ए. गृह विज्ञान की समस्त छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। सम्मान समारोह में डाॅ. निधि चैाधरी, डाॅ. सोनम शर्मा, अनन्या, नूहा, शालिनी, भानुप्रिया, महिमा, सौम्या, पायल, अंजलि, ईशा, रुपल, अपर्णा, ईब्रा, सविता, सरिता, तनवी आदि एवं विभाग के सभी कर्मचारी प्रमोद कुमार, गिरिराज, एवं राजू उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts