चौ. चरण सिंह विवि के बृहस्पति भवन सभागार में किया गया जनपद स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 कार्यक्रम का आयोजन
100 से अधिक लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित कर टूलकिट प्रदान की गई
कुल 769 निवेश प्रस्ताव 30757.45 करोड़ रूपये के प्राप्त हुए
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य में उद्योगों की अपार सम्भावना के दृष्टिगत ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 04 का आयोजन इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया, जिसका उदघाटन माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। जिसके क्रम में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद मुख्यालय पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में किया गया। मुख्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह भाटी, सदस्य विधान परिषद एवं अमित अग्रवाल, विधायक कैन्ट मेरठ द्वारा प्रतिभाग किया गया। अतिथिगणों का बुके एवं ओडीओपी उत्पाद स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए एवं उपायुक्त उद्योग के स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
जनपद के सम्मानित निवेशकों महावीर अग्रवाल, प्लेज पार्क स्थापना हेतु मैसर्स देवप्रिया इण्ड०, अश्वनी गुप्ता मैसर्स सीको इंफ्रा० प्रा०लि० रामकुमार गुप्ता मेसर्स शुभम ऑर्गनिक्स ,एम.एस. गुप्ता मैसर्स एम.एस रबर उद्योग, अंकुर जग्गी मैसर्स सर्किल सी.बी.जी, मैसर्स सारस इंटरनेशनल के प्रतिनिधि राहुल चौधरी, विवेक गर्ग, मैसर्स आनन्द मंगल इंफ्रा, प्रमोद शर्मा मेसर्स इण्डियन स्पोर्ट्स रमन जोली मैसर्स जोली इन्टरप्राईजेज, संजीव महाजन मै. आर.डी. के. इन्टरप्राईजेज, रामदेव शर्मा मै. जी.के फर्टिलाईजर, कमल ठाकुर, पदम सैन, मैसर्स नागपाल ओवरसीज, मैसर्स नेल्को, मेसर्स एस.बीबी. इन्टरप्राईजेज, मै. एक्टिव स्पोर्ट्स आदि को कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु संचालित की जा रही ओ.डी.ओ.पी. प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के 100 से अधिक लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए टूलकिट प्रदान की गई।
जनपद के प्रमुख उद्यमियों / निवेशकों ने जनपद में उनके द्वारा किये जा रहे निवेश के बारे जानकारी प्रदान की गई तथा जनपद की कानून व्यवस्था की सराहना की गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासन स्तर से जारी औद्योगिक नीतियों के अनुरूप त्वरित कार्यवाही की भी सराहना की गई। जिसके फलस्वरूप ही जनपद में निवेशकों द्वारा औद्योगिक इकाईयों स्थापित की जा रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमित अग्रवाल विधायक मेरठ कैन्ट द्वारा प्रदेश सरकार की निदेशकों / उद्यमियों को सरकार द्वारा उद्यम स्थापित करने हेतु मिलने वाली विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उद्यमियों द्वारा जनपद / प्रदेश के आर्थिक विकास में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सराहना की गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में जनपद के उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।
तदोपरांत नरेन्द्र सिंह भाटी सदस्य विधान परिषद ने सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला गया एवं ग्रेटर नोएडा में स्थापित होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट के शीघ्र कार्यशील होने की आशा व्यक्त करते हुए इसको सम्पूर्ण एन.सी.आर क्षेत्र में उद्योगों के लिए वरदान बताया।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में जनपद के प्रमुख औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ 50 से अधिक निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारीगण गौरव जैन, तरूण गुप्ता, आईआईए, रामकुमार गुप्ता, सरिता अग्रवाल वैस्टर्न चैम्बर ऑफ कॉमर्स बोम्बे बाजार, नितिन कपूर, पीमा, एम.एस. जैन, पंकज जैन् अध्यक्ष लघु उद्योग भारती राकेश रस्तौगी, यू.पी वेस्टर्न चेम्बर ऑफ कॉमर्स रोडवेज रविन्द्र ऐलन गिरीश कुमार, मिडको, फरमानुद्दीन, मतीन अंसारी बुन्दु खाँ डा. संजीव अग्रवालन, आशुतोष अग्रवाल, विजय आनन्द अध्यक्ष, मेरठ बुलियन एसोसिऐशन, मेरठ, सतीश बंसल, धीरखेडा औ. एसोसिएशन, आदि ने प्रतिभाग किया।
जनपद मेरठ में अब तक विभिन्न विभागों के कुल 769 निवेश प्रस्ताव 30757.45 करोड़ के प्राप्त हुए हैं। इन निवेश प्रस्ताव से जनपद के कुल 132758 रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। एमएसएमई विभाग के अन्तर्गत जनपद में 404 निवेश प्रस्तावों (रूपये 10623.06 करोड़) के एमओयू हस्ताक्षरित हुए है जिनसे 34916 रोजगार के अवसरों की सम्भावना है। जनपद के समस्त विभागों के 219 निवेश प्रस्ताव रुपए 9276.46 करोड़ के जीबीसी रेडी है। एमएसएमई विभाग के अन्तर्गत 149 निवेश प्रस्तावों को जीबीसी प्रतिभाग हेतु तैयार किया गया जिनका कुल निवेश 3475.56 करोड़ है तथा 10139 रोजगार सृजित होने की सम्भावाना है।
No comments:
Post a Comment