मेरठ बार संगठन की प्रबंध समिति के चुनाव में 3461 मतदाता कल करेंगे अपने मत का प्रयोग

मैदान में उतरी प्रत्याशियों ने झौंकी ताकत ,

मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन की एक साल की कार्यकारिणी के लिए गुरुवार को मतदान होगा। मतदान कक्ष में मोबाइल लेकर पहुंचे तो मतपत्र निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं मतदान स्थल पर मतदाता को प्रलोभन देते मिले तो प्रत्याशी का नामांकन भी निरस्त होगा।

कार्यकारिणी में नौ पदाधिकारी और 12 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 3461 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इसके साथ-साथ जो प्रत्याशी मतदान स्थल पर किसी मतदाता को प्रलोभन देते पाया जाता है तो उनका नामांकन निरस्त किया जाएगा।

यह जानकारी आज बुधवार को चुनाव मंडल के सदस्यों ने बार कार्यालय में पत्रकारों को वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पंडित नानक चंद सभागार में गरुवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। इसके लिए 17 टेबल सजाई गई हैं, साथ ही 50 बूथ बनाए गए हैं। पदाधिकारी प्रत्याशियों के लिए सफेद रंग का बैलेट पेपर और सदस्य पद के प्रत्याशियों के लिए लाल रंग का बैलेट पेपर होगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts